रांची RPF ने 51 बोतल शराब किया जब्त

Digital News
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से 51 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुकुमार बताया गया है।

वह बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बरौनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जब्त शराब की कुल कीमत 53 हजार 550 रुपये आंकी गई है।

जांच करने पर बैग से शराब का बोतल बरामद किया गया

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट कमांडर (Post Commander) एस के झा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूरज पांडे और अन्य टास्क टीम (Task Team) रांची के साथ ट्रेन संख्या 18105 में जांच के दौरान देखा कि एक व्यक्ति कुछ भारी सामग्री के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

संदेह होने पर जैसे ही टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह प्लेटफॉर्म (Platform) पर सभी पिट्ठू बैग फेंक कर भागना लगा। RPF टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच करने पर बैग से शराब का बोतल बरामद किया गया।

मामले की सूचना GRP रांची को दी गई। इसके बाद जब्त शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी कार्यालय रांची भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article