Pahari Mandir Donation: पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा और राजेश साहू एवं बादल सिंह के नेतृत्व में पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का दान पेटियों (Donation Box) को शनिवार को खोला गया।
इसकी गिनती की प्रक्रिया में सभी सम्मानित सदस्य एवं मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में Videography करा कर दान पेटी खोला गया और उसकी गिनती की गई।
दानपेटी से 2 लाख 74 हजार 330 रुपये नगद मिले। साथ ही कुछ खराब नोट भी दान पेटी से निकले। इसे लेकर RBI से बात कर के एक्सचेंज किया जाएगा।
सभी सदस्यों की उपस्थिति में उसकी गिनती की गई इन सारी प्रक्रिया में पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी, समिति के सचिव राकेश सिन्हा एवं वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, राजेंद्र सिंह ,दीपक नंन्दा, अर्चना मिर्धा, मंदिर के लोग उपस्थित थे। सभी पैसे को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा।