रांची : एक बेरहम पति शंकर महतो ने अपनी पत्नी सविता को डंडे से मार-मार कर मौत के घाट उतार (Wife Beaten Case) दिया। फिर उसकी डेड बॉडी (Dead Body) को खेत में दफना दिया।
इसके बाद चालाकी से पत्नी के गायब होने का सनहा थाने में दर्ज कराया। मामला रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जिंतुबेड़ा का है।
डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह
बताया जाता है कि शंकर महतो (Shankar Mahato) का विवाह डेढ़ साल पहले पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिद्दी, चंदवे निवासी सविता के साथ हुआ था। शंकर शराब के नशे में सविता के साथ मारपीट करता था।
20 अक्टूबर को शंकर के साथ सविता पास में स्थित अपने खेत गई थी। इसी दौरान शंकर शराब पीने के लिए जाने लगा, सविता ने उसे रोका और शराब पीने से मना किया। इसके बाद शंकर ने गुस्से में आकर सविता के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई।
पति ने स्वीकार किया अपना जुर्म
बताया जाता है कि 25 अक्टूबर को शंकर ने अनगड़ा थाना में सविता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 नवंबर की शाम को ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस ने शव जब्त किया।
बताया गया कि कुत्ते के नोंचने से शव का एक पैर बाहर निकल गया था। सीओ राजू कमल की मौजूदगी में देर रात शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
शव की पहचान सविता के रूप में की गई। बाद में पुलिस पूछताछ में शंकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या (Murder) में प्रयुक्त लाठी और कुदाल को भी बरामद कर लिया।