रांची सदर अस्पताल में चार नए बेबी वार्मर बेड का उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को सदर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केअर यूनिट (एसएनसीयू) में चार नए बेबी वार्मर बेड का उद्घाटन किया।

यह बेबी वार्मर बेड सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन रांची को सीएसआर के तहत सौंपा है।

सदर अस्पताल में अब तक एसएनसीयू में 12 बेबी वार्मर बेड थे। चार नए बेड के साथ अब कुल 16 बेबी वार्मर बेड कार्यरत हो गए हैं, जिससे नवजात शिशुओं के पर्याप्त देखभाल में सुविधा होगी।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल का एसएनसीयू ज्यादा सुदृढ़ हुआ है। कई नवजात शिशुओं को जन्म के समय विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

उस स्थिति में यह बेबी वार्मर बेड बेहद कारगर साबित होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सीएमपीडीआई को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाने में सहायक होगा।

आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article