मरीजों के लिए खुशखबरी, सदर अस्पताल में शुरू हो गए 7 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टर्मेंट

यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, हेमेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और इलाज कर रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : रांची जिले के सदर अस्पताल में लंबे समय से इंफ्रास्ट्रक्चर और चिकित्सकीय सुविधाओं (Infrastructure and Medical Facilities) में सुधार का काम चल रहा था।

आज के समय में मरीजों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि यहां 7 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट (Specialty Department) चालू हो गए हैं।

यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, हेमेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक (Specialist Doctor) मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और इलाज कर रहे हैं।

अगले सप्ताह से शुरू होगा कैंसर वार्ड

जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कैंसर वार्ड की शुरुआत होगी। अस्पताल के छठे तल्ले में 10 बेड की डायलिसिस यूनिट भी बनाई गई है।

जहां नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ नवीन कुमार बर्णवाल की देखरेख में किडनी से संबंधित मरीज की डायलिसिस हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुविधाओं से युक्त कार्डियोलॉजी विभाग

कार्डियोलॉजी विभाग के लिए कार्डियक केयर और क्रिटिकल केयर यूनिट भी बनाया गया है। यहां 4 बेड चिन्हित कर रखे गए हैं. वहीं यूरोलॉजी के लिए 6 बेड चिन्हित किए गए हैं.

मरीज की संख्या बढ़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार (Dr Prabhat Kumar) ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बेड उपलब्ध है.

इस समय यहां ये डॉक्टर रहते हैं ड्यूटी पर

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी : डॉ जयंत घोष (ओपीडी-सोमवार बुधवार और शुक्रवार) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को एंडोस्कोपी के लिए उपलब्ध.
यूरोलॉजी : डॉ प्रशांत (बुधवार, शुक्रवार), डॉ पंकज (मंगलवार, गुरुवार), डॉ शैलेंद्र(सोमवार, शानिवर)
कार्डियोलॉजी: डॉ राजेश झा (सोमवार और गुरुवार)
मेडिकल आंकोलॉजिस्ट : डॉ गुंजेश (बुधवार और शुक्रवार)
सर्जिकल आंकोलॉजिस्ट: डॉ प्रकाश भगत(सप्ताह में सभी दिन उपलब्ध हैं)
नेफ्रोलॉजी: डॉ नवीन कुमार बर्णवाल (दोपहर 2 से 4 बजे तक हर रोज)
कार्डियोलॉजी : डॉ राजेश झा (सोमवार और गुरुवार)
हेमेटोलॉजी : डॉ अभिषेक रंजन (सप्ताह में सभी दिन उपलब्ध)।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply