Ranchi Sadar Hospital Successful Sinus Surgery: रांची सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी (Pilonidal Sinus Surgery) लिमबर्ग फ्लैप विधि से सफलतापूर्वक की।
नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय मरीज को पिछले एक साल से पीठ के निचले हिस्से से पानी निकलने की समस्या थी।
छात्र, ड्राइवर इस बीमारी से होते हैं अधिक प्रभावित
बताते चलें पाइलोनिडल साइनस के उपचार की कई विधियां हैं, लेकिन लिमबर्ग फ्लैप (Limburg Flap) तकनीक को सबसे प्रभावी माना जाता है। अन्य तकनीकों की तुलना में इस विधि में बीमारी के दोबारा होने की संभावना बेहद कम होती है।
यह समस्या अक्सर उन लोगों में होती है जिनके पीठ और निचले हिस्से में अधिक बाल होते हैं। खासकर, लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने वाले जैसे छात्र, ड्राइवर, और टेलर इस बीमारी से अधिक प्रभावित होते हैं। इस सर्जरी में प्रभावित हिस्से को पूरी तरह से हटा दिया जाता है और उस स्थान पर आसपास के स्वस्थ त्वचा के फ्लैप को लगाया जाता है।
ऑपरेशन सफलतापूर्वक करने वाली टीम में सर्जन डॉ. अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ. विकास बल्लभ, सिस्टर नेली, ओटी असिस्टेंट सुशील और मोहित सिन्हा शामिल थे।