रांची सदर अस्पताल में इलाज की सुपर स्पेशियलिटी व्यवस्था, कैंसर विभाग…

यह एक मात्र जिला अस्पताल है, जहां कई सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित हैं। यहां कैंसर विभाग खुलने के बाद बड़ी आंत के कैंसर की सर्जरी भी हो सकेगी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड में रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) में मरीज के इलाज की उच्च क्वालिटी की सुविधा पर लगातार विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह एक मात्र जिला अस्पताल है, जहां कई सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित हैं। यहां कैंसर विभाग (Cancer Department) खुलने के बाद बड़ी आंत के कैंसर की सर्जरी भी हो सकेगी।

सूचना परिजनों को दे दी गई

ऑन्कोलॉजी सर्जरी विभाग के डॉ. प्रकाश भगत ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑन्कोलॉजी सर्जरी (Oncology Surgery) की शुरुआत एक महीने पहले की गई है। OPD में मरीज पहुंच भी रहे हैं।

सदर के डेडिकेटेड कैंसर वार्ड में 14 बेड की व्यवस्था है, जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इनमें से एक महिला ओवेरियन ट्यूमर, बड़ी आंत के कैंसर की मरीज भी भर्ती है, जिन्हें सर्जरी की जरूरत है।

सूचना परिजनों को दे दी गई है। प्रबंधन ऑपरेशन (Management Operation) की तैयारी कर चुका है। परिजनों की हां के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article