रांची सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी अत्याधुनिक डेंटल सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत

सिविल सर्जन डॉ प्रभात ने बताया कि इसके साथ-साथ एक विशेष डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक की भी शुरुआत की जाएगी। अभी राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में ये सुविधा नहीं है। एक विशेष आरसीटी कक्ष भी शुरू किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के साथ सदर की दंत इकाई भारत में अपनी तरह की एक अनोखी इकाई होगी।

Digital News
1 Min Read

Ranchi Sadar Hospital will soon start state-of-the-art dental facilitiesरांची के सदर अस्पताल से एक और अच्छी खबर सामने आई है। अब यहां दांत के उपचार की भी शुरुआत होने जा रही है। पहले से संचालित डेंटल यूनिट में अब मरीजों को मैक्सोफेशियल ट्रीटमेंट, बत्तीसी बनाई जाएगी। आरसीटी, दांत हटाने से कई तरह की समस्याओं का इलाज भी किया जाएगा। उपचार की सुविधा एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।

सदर अस्पताल में अत्याधुनिक दंत प्रयोगशाला भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसमें सभी प्रकार के फिक्स्ड और हटाने योग्य प्रोस्थेसिस तैयार किए जाएंगे।

सिविल सर्जन डॉ प्रभात ने बताया कि इसके साथ-साथ एक विशेष डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक की भी शुरुआत की जाएगी। अभी राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में ये सुविधा नहीं है। एक विशेष आरसीटी कक्ष भी शुरू किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के साथ सदर की दंत इकाई भारत में अपनी तरह की एक अनोखी इकाई होगी।

Share This Article