टेंशन मैनेजमेंट पर रांची सदर अस्पताल में हुआ वर्कशॉप, मानसिक सेहत को लेकर…

मनोचिकित्सक डॉ वीना मिस्त्री ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य के सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : मानसिक सेहत पर व्यापक विचार विमर्श करने के लिए शनिवार को रांची सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में तनाव प्रबंधन पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। आयोजन राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Mental Health Program) के तहत किया गया।

अपनी क्षमताओं को समझना जरूरी

प्रारंभ NMHP Program के स्टेट कंसल्टेंट शांतना ने किया। बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना आवश्यक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन, मानसिक स्वास्थ्य को परिभाषित करते हुए कहता है कि यह सलामती की एक स्थिति है, जिसमें किसी व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का एहसास रहता है। वह जीवन के सामान्य तनावों का सामना कर सकता है।

डिप्रेशन दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या

मनोचिकित्सक डॉ वीना मिस्त्री ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य के सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है।

मानसिक विकार में डिप्रेशन यानी अवसाद दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या है। यह कई सामाजिक समस्याओं जैसे- बेरोजगारी, गरीबी और नशाखोरी को जन्म देती है। मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य (Mental Health Physical Health) जितना ही महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर अस्पताल प्रबंधक जीरन कंडुलना, डिस्ट्रिक्ट फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक कंसलटेंट सरोज कुमार चौधरी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम असिस्टेंट अभिषेक देव, डॉ नाजिया कैसर, सदर अस्पताल रांची की ANM, GNM, नर्सिंग स्टाफ एवं पारामेडिकल कर्मी (Nursing Staff and Paramedical Personnel) उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply