Ranchi Sadar police station: मुहल्ले में नशेड़ियों और नशा का कारोबार करनेवालों की हरकतों से तंग आकर मुहल्लावासियों ने रांची के SSP से कार्रवाई की गुहार लगायी है।
मामला रांची के सदर (Sadar) थाना क्षेत्र स्थित शांतिनगर गढ़ा टोली का है। यहां के स्थानीय निवासियों ने रांची के SSP को एक संयुक्त आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने इन नशेड़ियों और नशा का कारोबार करनेवालों से निजात दिलाने की मांग की है।
अपने आवेदन में मुहल्लेवासियों ने कहा है कि उनके मुहल्ले में ड्रग्स (Drugs) बेचनेवालों और उसका सेवन करनेवाले नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।
मुहल्ले में स्थित ESI Dispensary की पार्किंग पर भी उन नशेड़ियों और ड्रग्स बेचनेवालों ने कब्जा जमा लिया है। सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक मुहल्ले में ड्रग्स की बिक्री और सेवन करनेवालों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग महिलाओं के साथ भी बदलसलूकी करते हैं। इसलिए मुहल्लेवासियों ने संयुक्त रूप से एक आवेदन देकर SSP से कार्रवाई की मांग की है।