रांची: साहिबगंज में एक हजार करोड रुपए के अवैध खनन से जुड़े मामले (Illegal Mining Related Cases) में गिरफ्तार सुनील यादव (Sunil Yadav) को शनिवार को ED कोर्ट में पेश किया गया।
ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सुनील यादव को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
सगे भाई हैं दाहू यादव और सुनील यादव
इस मामले की जांच ED मनी लांन्ड्रिंग के तहत कर रही है। इस मामले में दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ ED कोर्ट ने पूर्व में वारंट जारी किया था। दाहू यादव और सुनील यादव सगे भाई हैं।