ई-रिक्शा चालक को बांधकर पीटने का आरोपी समीर नायक हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार

Central Desk

Ranchi Crime: पिछले दिनों ई-रिक्शा (E-Rickshaw) रोककर उसके चालक मो. जाहिद को बांधकर पीटे जाने की घटना हुई थी। इस मामले में रांची के हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police station) की पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी मो. समीर नायक उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने मो. समीर नायक उर्फ सद्दाम को हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने शनिवार को बताया कि 27 मार्च को मो जाहिद ने मो समीर नायक सहित उसके गैंग के आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी थी।

दर्ज FIR में बताया गया था कि जाहिद के ई-रिक्शा रोककर उस पर जानलेवा हमला किया गया है। मारपीट का Video Social Media में वायरल हुआ था।

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी समीर नायक अपने घर से फरार चल रहा था। वह राज्य से बाहर भागने की फिराक में था।

इसी दरम्यान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समीर नायक को Hindpiri के ग्वाला टोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

x