रांची: झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बुधवार को रांची नगर निगम के सहयोग से वार्ड नंबर 32 में कोविड-19 ओमीक्रोन के प्रकोप के रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन, डिसिन्फेक्टेन्ट एवं फॉगिंग ड्राइव चलाया।
इस दौरान प्रोफेशनल कांग्रेस टीम ने सार्वजनिक स्थलों सहित लोगों के आवासों को भी सैनिटाइज किया। साथ ही लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
जायसवाल ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस ओमीक्रोन से लोगों को बचाये रखने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों, क्षेत्रों, मुहल्लों में सैनिटाइज एवं डिसिनफेक्टेन्ट और फॉगिंग ड्राइव निरंतर चलायेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना ओमीक्रोन से बचाव के मद्देनजर पूरी तरह सावधानी बरतें। हमेशा अपने आस-पास साफ सफाई रखें।
मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा लोगों को इससे प्रेरित करते रहें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंजी सिंह ने कहा कि ओमीक्रोन से शहरवासियों को बचाये रखने के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस हर वार्ड में डिसिन्फेक्टेन्ट एवं फॉगिंग ड्राइव चलायेगी।