रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने रोलर बास्केटबाल में गोल्ड मेडल जीतने वाली जमशेदपुर की बेटी कृश्वी गर्ग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
साथ ही सांसद ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कृश्वी ने झारखंड का नाम रोशन किया है। वह आगे और अच्छा करे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों आरडी रोलर स्केटिंग एकेडमी के द्वारा चंडीगड़ में आयोजित रोलर बास्केटबाल में प्रतियोगिता में कृश्वी गर्ग ने गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद उसके बाद कृश्वी गर्ग ने सांसद से मुलाकात की।