रांची: ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में बुधवार को मिड डे मील (Mid Day Meal) के लगभग 100 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में केस के मुख्य आरोपित संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) की अदालत में पेशी हुई।
अदालत में बुधवार को चार्जफ्रेम (Chargeframe) की प्रक्रिया की जानी थी लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया कि डिस्चार्ज पीटीशन दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया जाए। इसपर ED के अधिवक्ता ने विरोध किया।
मामले की जांच CBI ने अपने हाथ ले लिया
ED के अधिवक्ता के विरोध के बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ जनवरी की तिथि निर्धारित की है। मामले में अब अगली सुनवाई के दिन आरोपित की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन फाइल (Discharge Petition File) किया जाएगा।
मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये SBI धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे। यह मामला सितम्बर 2017 का है।
इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में मामले की जांच CBI ने अपने हाथ ले लिया।
वर्ष 2021 में ED ने कांड दर्ज कर केस टेक ओवर किया है। इस मामले में Bank के अफसरों की भी संलिप्तता थी। Bank के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया था।