सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में तनाव के बाद अब जनजीवन सामान्य, लोग…

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Saraswati Puja Dispute : सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प और पत्थरबाजी (Stone Pelting) के कारण तनाव की स्थिति अब सामान्य हो गई है। जनजीवन की गतिविधियां सुचारू रूप से चालू हो गई हैं।

आज भी होगी शांति समिति की बैठक

इलाके में शाति व्यवस्था कायम रखने के लिए SDM की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें दोनों गुट के लोग शामिल हुए। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस को सहयोग करने और शांति से रहने का निर्णय लिया।

बड़े पैमाने पर सोमवार को भी शांति समिति की बैठक होगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नगड़ी के विभिन्न इलाके में अभी भी अतिरिक्त बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात हैं।

21 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके अलावा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। लेकिन अधिकतर लोग अपने घरों से फरार हैं। इनलोगों ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है।

Share This Article