रांची : सरस्वती विद्या मंदिर के नाम से झारखंड में संचालित विद्या भारती के स्कूलों (Vidya Bharti Schools) में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली (Teachers Reinstatement ) होगी। यह स्कूल विद्या विकास समिति और वनांचल शिक्षा समिति के तहत संचालित किए जाते हैं।
शिक्षकों की बहाली के लिए 24 दिसंबर को झारखंड में अलग-अलग केदो पर लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार (Interview) होगा। उच्चतर योग्यताधारी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
स्कूलों की संख्या, किस स्तर के लिए किन विषयों में होगी बहाली
विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने बताया कि विद्या भारती की ओर से झारखंड में 214 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 150 विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक (PRT) पद के लिए अंग्रेजी, विज्ञान और संगणक विषयों में बहाली की जाएगी। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पद के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, रसायन व भौतिकी विषयों के शिक्षकों की जरूरत है।
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) पद के लिए अंग्रेजी, गणित, रसायन, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा एवं लेखाशास्त्र के शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा संगीत आचार्य तथा कार्यालय प्रमुख के पदों पर भी बहाली की जाएगी। आवेदक की आयु 30 नवंबर 2023 को 45 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए। सबके लिए योग्यता पद के अनुसार होगी।