रांची/जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो (Banna Gupta’s Viral Video) की जांच के लिए विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने DGP को लेटर लिखा है।
जांच का पर्यवेक्षण स्वयं करने अथवा नामित किसी वरीय पुलिस अधिकारी से कराने की मांग की है।
साइबर थाने की ओर से अब तक नहीं दी गई है कोई जानकारी
लेटर में सरयू राय ने स्पष्ट किया है कि मामला जमशेदपुर के रहने वाले एक मंत्री से जुड़ा है। इसलिए कांड का निष्पक्ष, दबाव रहित और विधिसम्मत अनुसंधान सुनिश्चित कराया जाए।
अब तक इस मामले में Cyber थाना की तरफ से न तो उन्हें कोई लिखित जानकारी दी गई है, न कोर्ट में कोई रिपोर्ट जमा हुई है।
विधायक ने बताया है कि उन्हें ऐसा लगता है कि राजनीतिक भावना (Political Sentiment) से उन्हें इस मामले में आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है।