पलामू : शुक्रवार से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Sasaram Intercity Express) हैदरनगर रेलवे स्टेशन (Haidernagar Railway Station) पर रुकने लगी।
पलामू MP VD राम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। VD राम ने देश के PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में रेलवे के विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया।
इसके साथ ही हैदर नगर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का धन्यवाद किया।
अमृत स्टेशन का दर्जा
VD Ram ने कहा कि रेल फाटकों की समस्या जल्द दूर होगी। हैदरनगर रेलवे स्टेशन (Haidernagar Railway Station) को अमृत स्टेशन का दर्जा सरकार ने दिया है।
आनेवाले दिनों में हैदरनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी। थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से ट्रेनों (Trains) की संख्या में भी इजाफा होगा।