रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

सांसद ने बताया कि नोटिफेकेशन जारी होने के बाद दोनों स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारंभ किया जाएगा

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को बताया कि रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi Sasaram Intercity Express) ट्रेन संख्या 18635/18636 का 10 मई के बाद हैदरनगर और उंटारी रोड़ रेलवे स्टेशन (Haidernagar and Untari Road Railway Station) पर स्टॉपेज प्रारंभ होगा।

यह सूचना आज रेलवे बोर्ड (Railway Board) के कार्यपालक निदेशक विकास जैन ने दी है। सांसद ने बताया कि नोटिफेकेशन जारी होने के बाद दोनों स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेनों का स्टॉपेज (Train Stoppage ) प्रारंभ किया जाएगा।

सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध किया

उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के Stoppage की मांग लगातार हैदरनगर एवं उंटारी रोड़ प्रखंड की जनता द्वारा की जा रही थी। इस ट्रेन के Stoppage के लिए लोकसभा में भी मामले को उठाया गया था।

सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध किया था और पत्राचार भी किया था। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।

Share This Article