Ranchi School bus Accident: राजधानी रांची के सिकिदिरी-हुंडरू फॉल पथ (Sikidiri-Hundru Falls Path) के डॉक्टर मोड़ के समीप स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने (School Bus Accident) से एक शिक्षिका समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये।
बताया जाता है कि शनिवार करीब एक बजे बस यूनिक प्रोग्रेसिव उवि कोडरमा (Unique Progressive Uvi Koderma) से 50 बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल के लिए जा रही थी।
डॉक्टर मोड़ के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस पलट गई, सिकिदिरी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल बच्चोंं को अस्पताल भेजा।