स्कूल वैन चालक ने किया था छात्रा को अगवा, कोलकाता से बरामद, 2 गिरफ्तार

Ranchi Crime News: 30 दिसंबर 2023 को बरियातू थाना क्षेत्र के इदगाह मैदान के पास से छात्रा का अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया था। बता दें कि छात्रा के स्कूल वैन (School Van Driver) के ड्राइवर ने ही उसकी अपहरण किया था।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Crime News: 30 दिसंबर 2023 को बरियातू थाना क्षेत्र के इदगाह मैदान के पास से छात्रा का अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया था। बता दें कि छात्रा के स्कूल वैन (School Van Driver) के ड्राइवर ने ही उसकी अपहरण किया था।

छात्रा को पुलिस ने कोलकाता से बरामद कर लिया है। और आरोपी को 10 दिनों के बाद डोरंडा से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

छात्रा को अपहरण कर बुंडू ले गया था

गिरफ्तार आरोपी में ड्राइवर माजिद रजा और उसका सहयोगी अरबाज अंसारी शामिल है। उसके पास से पुलिस ने एक ऑटो और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

आरोपी माजिद बहुत ही शातिर अंदाज में टेंपो से छात्रा का अपहरण कर बुंडू ले गया था। जहां उसे अपने परिचित के हवाले कर दिया था। जिसके बाद उसे कोलकत्ता (Kolkata) ले जाया गया। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Share This Article