रांचीः राजधानी समेत राज्य भर में स्कूल खोलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं आज 31/01/22 को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो डोरंडा स्थित अपने आवास पर साम 5:45 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस भी रखा है।
कयास लगाये जा रहे हैं स्कूल खोलने को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
इस संबंध में शनिवार को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास पर शिक्षा सचिव व आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसके बाद प्राइमरी स्कूलों को भी खोलने का निर्णय लिया गया।
पूरी निर्धारित अवधि तक होंगी क्लासेज
मामले में अंतिम निर्णय सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज होने वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में स्कूल को कोरोना के पहले की स्थिति में संचालित मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भी भेज दिया है।करने की मांग की गई है।
कोरोना गाइडलाइन के अलावा किसी तरह की कोई बंदिश लागू नहीं करने की मांग की गई है। यानी क्लास में निर्धारित अवधि तक पढ़ाई की मांग की गई है।
निजी स्कूल संचालकों के साथ भी मंत्री ने की बैठक
इससे पहले शनिवार सुबह मंत्री के आवास पर प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक हुई। इसमें मंत्री ने स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं।
हालांकि, स्कूल कब से खुलेंगे इस पर स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है। बैठक के बाद ही इस पर स्पष्ट निर्णय लिए जाएंगे। वहीं स्कूल खोलने के आश्वासन के बाद स्कूल संचालकों के चेहरे पर चमक दिख रही है।