रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर इंडस्ट्रियल मोड लोहा गेट के पास ट्रेलर के धक्के से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है।
धक्का लगने के बाद युवक स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। इसी दौरान ट्रेलर के बीच का चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजेश बेदिया के रूप में हुई है। वह सिकिदरी थाना क्षेत्र की हुंडरू फॉल के समीप स्थित ओबरा गांव का रहने वाला था।
वह को करके आदर्श नगर में किराए के घर में रह रहा था। राम लखन सिंह यादव कॉलेज में स्नातक करने के साथ ही स्वीगी में पार्ट टाइम जॉब भी करता था।
घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले मृतक को वहां से हटाकर अस्पताल भेजा । स्कूटी और ट्रेलर को जब्त कर लिया।
घटना के बाद आक्रोशित लोग ट्रेलर को आग लगाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू कराया जा सका।
वहीं दूसरी ओर घटना के संबंध में मृतक की दोस्त अरुण बेदिया ने बताया कि वह और राजेश कांटा टोली में दोस्त रतन लाल का बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस कोकर लौट रहे थे। इसी क्रम में दुर्घटना घटी।