रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह फ्लाईओवर (Raidih Flyover) पर मंगलवार को एक स्कॉर्पियो ने ट्रक को पीछे से (Scorpio Accident) टक्कर मार दी।
इसमें एक महिला और चालक घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया।
स्कार्पियो ने किसी ट्रक में टक्कर मार दी
थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला और एक चालक घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
स्कार्पियो ने किसी ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे यह घटना घटी है। फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल (Investigation) की जा रही है।