Homeless people Rescued: रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) के आदेश के बाद में मंगलवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), सदर उत्कर्ष कुमार ने रांची के मुख्य चौराहों पर फुटपाथ पर सोने वालें बेघर लोगों (Homeless people) को रेस्क्यू कर शेल्टर हाउस पहुंचाया।
जो नहीं गए उनके लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की गई ताकि ठंड से उनका बचाव किया जा सकें।
खादगड़ा स्थित शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण
कुमार ने अपर बाजार स्थित और खादगड़ा स्थित शेल्टर होम (Shelter Home) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य रूप से शेल्टर होम के बाथरूम की साफ-सफाई और रिपेयर कार्य कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया। साथ ही शहर अंचल अधिकारी को मुख्य इलाकों में अलाव जलाने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री बेहद संजीदगी से लोगों की समस्या को जमीनी स्तर पर दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि रांची जिले के सभी लोगों के साथ जिला प्रशासन हमेशा खड़ा है। आम जनमानस उनसे कभी भी समस्या लेकर मिल सकते है।