रांची: बिहार, झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले सूर्य की उपासना के महापर्व छठ का असर अभी से ही दिखने लगा है।
महापर्व आने में अभी 15 दिनों से ज्यादा समय बचा है, लेकिन इस दौरान बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी से ही सीटें फुल हो गई हैं। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है।
इसे देखते हुए यात्रियों को सीटें नहीं मिलने से अब बिहार जाने को लेकर चिंता सताने लगी है। बसों में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं।
अभी से ही बसों की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। खासकर 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक सीटें फुल दिख रही हैं।
क्या है ट्रेनों में सीट के हालात
हटिया पूर्णिया कोर्ट ट्रेन में 5, 6, 7 व 8 नवम्बर को सारी सीटें फुल हैं। रांची पटना जनशताब्दी स्पेशल में 7 और 8 नवंबर को कुछ सीटें खाली हैं। हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस में 6 नवंबर को सभी सीटें फुल हो गई हैं, रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।
लेकिन 8 नवंबर को सीटें खाली हैं। रांची भागलपुर स्पेशल ट्रेन में 6 और 7 नवंबर को सीटें फुल होने लगी हैं।
रांची से गोड्डा जाने वाली ट्रेन में 6 नवंबर को सभी सीटें फुल हो गयी हैं। हैदराबाद से रक्सौल जाने वाली ट्रेन में 5 नवंबर को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।
स्पेशल ट्रेन की अब तक घोषणा नहीं
बिहार जानेवाले लोगों के लिए तत्काल टिकट कटा लेना बेहतर होगा। क्योंकि रेलवे द्वारा अभी कोई भी छठ स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि छठ नजदीक आने के दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।