Ranchi Section 144: सदर SDO उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को Jharkhand की राजधानी Ranchi शहर के कई स्थानों पर दो माह के लिए धारा 144 लगाने का निर्देश जारी किया है।
बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि किए जाने की सूचना को लेकर SDO ने यह आदेश जारी किया है। 12 मार्च दोपहर 12 बजे से 10 मई 2024 (60 दिन) या अगले आदेश तक धारा 144 लागू की गई है।
इन स्थानों पर लगी धारा 144
मुख्यमंत्री आवास मोराबादी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
राजभवन की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़ कर)।
झारखंड उच्च न्यायालय की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
नयी विधानसभा की चहारदीवारी से 500 मीटर की परिधि में।
प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।