Ranchi Section 144 : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board) की ओर से रांची में पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 7 अप्रैल को आयोजित होगा।
परीक्षा पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक 9 परीक्षा केन्द्रों पर होना है।
इनमें विवेकानन्द विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मनन विद्या मंदिर, संत जॉन हाई स्कूल, DAV पब्लिक स्कूल, संत पॉल कॉलेज, संत अलोईस इंटरमिडिएट कॉलेज, संत अन्ना इंटरमिडिएट कॉलेज (Sant Anna Intermediate College) और संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल शामिल है।
इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण (Malpractice Free Environment) में परीक्षा का आयोजन कराने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के जरिये पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा में शामिल छात्र, उनके अभिभावक और असामाजिक तत्व के जरिये परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा की आशंका को देखते हुए SDO सदर उत्कर्ष कुमार ने धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है।
यह निषेधाज्ञा सात अप्रैल के प्रातः 06:30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।
निषेधाज्ञा में पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर पाबंदी होगी।
साथ ही किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलने और किसी प्रकार की बैठक एवं आमसभा का आयोजन करने पर रोक रहेगी।