Ranchi Eid and Sarhul Festival: ईद (Eid) और सरहुल (Sarhul ) को लेकर रांची में सुरक्षा (Security ) के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित लगभग दो हजार जवान की तैनाती की गई है।
पुलिसकर्मियों में DSP, इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार की तैनात होगी। साथ ही रेपिड एक्शन पुलिस (RAP), जैप-10 की महिला बटालियन, IRB , इको, QRT, बज्र वाहन, वाटर केनन, लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति होगी।
पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी धार्मिक स्थलों के पास भी की गयी है।
अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल और शहरी इलाकों में सिटी SP राजकुमार मेहता संभालेंगे।
थाना के सभी गश्ती दल को अलर्ट रहने और अपने- अपने थाना क्षेत्र में 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों (Senior Officers) से तुरंत शेयर करने का आदेश दिया गया है, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण किया पाया जा सके।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि ईद और सरहुल को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर Cyber Cell निगरानी रख रही है।