रांची: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए राजधानी रांची के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है।
सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सिटी एसपी सौरभ के निर्देश के बाद सिटी में 31 दिसंबर की शाम से 50 जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलेगा।
सिटी एसपी खुद सुरक्षा की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 6 डीएसपी के अलावा 40 इंस्पेक्टर और 180 दारोगा के अलावा एक हजार अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
सिटी एसपी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है।
हर आने-जाने वालों पर है नजर
सिटी के विभिन्न चौक-चौराहों से आने-जाने वाले वाहन सवार लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
किसी को भी संदिग्ध स्थिति में देखते ही गहनता से सत्यापन करने का निर्देश सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया है।
रैप की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। सिटी एसपी ने बताया कि नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर होगी।
सीसीटीवी से निगरानी
कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूप में एक टीम तैनात रहेगी। टीम विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेगी।
कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को वायरलेश से सूचना दी जाएगी, जिसके बाद उस व्यक्ति को रोक कर चेकिंग की जाएगी।