रांची: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की युवा इकाई बजरंग दल (Bajrang Dal) के शौर्य जागरण यात्रा और धर्मसभा को लेकर रांची में रविवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी।
रांची के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल (Police Force) की तैनाती है। हर चौक चौराहों से बाइक सहित अन्य वाहनों से केसरिया झंडा लिए युवक धर्म सभा में शामिल रहे।
वेंकटेश कुमार दलबल के साथ मौजूद थे वेंकटेश कुमार
खासकर डोरंडा इलाके में DSP हटिया राजा मित्रा और डोरंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ विभिन्न चौक चौराहों में पुलिस अधिकारी तैनात रहे।
दूसरी ओर चुटिया थाना स्थित महादेव मंडा से जुलूस में विधायक CP सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijayvargiya) सहित सैकड़ों लोग वाहन के साथ शामिल रहे। वहां भी सिटी DSP दीपक कुमार, चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार दलबल के साथ मौजूद थे।