रांची: सेना बहाली के अभ्यर्थियों में सोमवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है कि सेना बहाली के अभ्यार्थियों को कोविड जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों के सिग्नेचर करने से इनकार करने पर सैकड़ों अभ्यर्थी भड़क गए और सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मामले की जानकारी मिलते ही लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को बातचीत कर उन्हें शांत कराया।
सेना बहाली के अभ्यर्थी ओरमांझी निवासी सिकंदर महतो ने बताया कि सैकड़ों बेरोजगार युवक सेना बहाली के लिए दो दिन पहले कोरोना जांच कराया था।
सभी का रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आया। उस रिपोर्ट में डॉक्टरों का सिग्नेचर नहीं होने के कारण उन्हें सेना बहाली में परेशानी हो रही है।
इसलिए सभी अभ्यर्थी अपनी अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर का सिग्नेचर कराने सदर अस्पताल गए।
लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय से उन्हें धकेल कर उन्हें भगा दिया गया और कहा गया कि इसमें कोई डॉक्टर सिग्नेचर नहीं करेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू किया।