रांची: भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के संरक्षक सह विधायक सरयू राय ने कहा है कि अच्छे का समर्थन करने और गलत का विरोध करने पर जेल जाना राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण की तरह है।
भाजमो के चार कार्यकर्ताओं के जेल जाने सरयू राय ने ट्वीट कर इसे प्रशिक्षण बताया है।
उन्होंने कहा कि जनतंत्र में अच्छे का समर्थन करने और गलत का विरोध करने में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का जेल जाना परिपक्वता प्रदान करने वाले प्रशिक्षण की तरह है।
भूल चूक, लेनी देनी के बारे में आत्म चिंतन का अवसर है।
उल्लेखनीय है कि भाजमो के चार कार्यकर्ताओं को दुर्गा राव, रंजीत कुमार, कमल किशोर और गोल्डी सिंह को जमशेदपुर में रघुवर नगर लिखा हुआ टीना से मिटा देने के मामले में जेल भेजा गया है।