VIP कोटे से हमेशा ट्रेन टिकट लेने वाले को सीनियर DCM ने पकड़ा, RPF ने…

इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने पुरुलिया के सांसद का फर्जी पीएस को गिरफ्तार किया

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Jyotirmoy Singh Mahato: पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो का PS बनकर रांची रेल डिवीजन (Ranchi Railway Division) से VIP कोटा से हमेशा टिकट लेने वाले एक आरोपी को सीनियर DCM निशांत कुमार ने शुक्रवार को पकड़ा।

इसके बाद RPF कमांडेंट पवन कुमार ने पुरुलिया के सांसद का फर्जी PS को गिरफ्तार किया।

अब पूरे मामले की की जा रही है जांच

गिरफ्तार आरोपित का नाम नवाई उर्फ नवनीधर मुखर्जी (Navnidhar Mukherjee) बताया गया है। वह पुरुलिया का रहने वाला है। उसे RPF ने जगरनाथपुर थाने को सौंप दिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि चक्रधरपुर में एक अधिकारी से इसका संबंध है, जिससे वह टिकट कंफर्म कराया करता था।

पहले भी टिकट सांसद के नाम पर कराया करता था। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के मोबाइल नंबर से रेलवे के किस-किस अधिकारी की बातचीत हुई है। सारा Call Details  निकाला जाएगा।

Share This Article