दिउड़ी मंदिर के ट्रस्ट गठन के मामले में आज मीटिंग कर रहे कई आदिवासी संगठन, अब…

बुधवार को दिउड़ी मंदिर के लिए ट्रस्ट गठन के मामले को लेकर कई आदिवासी संगठनों की दिउड़ी गांव में बैठक होनी है।

Digital News
1 Min Read

Diuri temple tribal meeting: बुधवार को दिउड़ी मंदिर के लिए ट्रस्ट गठन के मामले को लेकर कई आदिवासी संगठनों की दिउड़ी गांव में बैठक होनी है। इसमें आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मी नारायण मुंडा, पूर्व विधायक देवकुमार धान, धर्मगुरु बंधन तिग्गा शामिल होंगे।

बता दें कि इससे पहले धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया है कि 11 सितंबर को दिउड़ी में एक महत्वपूर्ण मीटिंग होगी, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। आदिवासी समुदाय ट्रस्ट गठन को लेकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों की तरफ से आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मीनारायण मुंडा ने मुख्यमंत्री सचिवालय को आवेदन सौंपा है।

इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

मुंडा ने इसमें दिउड़ी मंदिर के लिए बने ट्रस्ट, मंदिर की जमीन के फर्जी तरीके से हस्तांतरण और स्थानीय आदिवासियों को हाशिये पर रखने को लेकर सवाल उठाए हैं।

धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि दिउड़ी के ग्रामीण दो दिन मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, पर मुलाकात नहीं हो सकी। ग्रामीण वहां पर अपने हक और अधिकार की बात कर रहे हैं। इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज की होने वाली मीटिंग में चर्चा होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article