RANCHI/रांची: Ranchi Sex Racket रांची के पाॅश इलाके चुटिया में सेक्स रैकेट Sex racket का खुलासा हुआ है, जहां पुलिस ने छापेमारी करके पांच काॅल गल्र्स सहित 10 लोगों को दबोच लिया है।
वहीं, मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। इन काॅल गर्ल्स Call girls को अलग-अलग जगहों की रहने वाली बताई जा रही हैं। फिलहाल सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना की तलाश चल रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चुटिया गोसाईंटोला स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली, जिसके बाद रांची की महिला थाने की टीम ने रविवार की देर रात चुटिया इलाके में छापेमारी की।
इसके बाद संबंधित घर में मौजूद 5 महिलाओं सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अलग-अलग जगहों की लड़कियों को रखा था
जानकारी के अनुसार, चुटिया स्थित एक किराए के घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। यहां अलग.अलग जगहों से महिलाएं लाकर रखी जाती थीं।
इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सभी को हिरासत में लिया है।
मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि मामला पूरी तरह से सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है।
कुछ दिन पहले जमशेदपुर में हुआ था सेक्स रैकेट का खुलासा
बात दें की झारखंड के जमशेदपुर में अब से कुछ दिन पहले साकची थाना क्षेत्र में नागरमल के पास एक मशहूर ब्यूटी पार्लर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट High Profile Sex Racket का खुलासा हुआ था।
पुलिस ने जब छापेमारी की तो हाईप्रोफाइल महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।
सिटी एसपी के नेतृत्व में साकची पुलिस टीम ने छापेमारी की थी तो कुल छह लोगों को पकड़ा गया था। इनमें तीन महिला व तीन पुरुष शामिल थे।
पार्लर में छापेमारी में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
पुलिस को पार्लर में बेहद आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। रैकेट संचालित होने की शिकायत साकची थाना की पुलिस को मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो इसका भांडा फूट गया।