रांची में यहां किराये के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पांच काॅल गल्र्स समेत 10 अरेस्ट

News Aroma Media
3 Min Read

RANCHI/रांची: Ranchi Sex Racket रांची के पाॅश इलाके चुटिया में सेक्स रैकेट Sex racket का खुलासा हुआ है, जहां पुलिस ने छापेमारी करके पांच काॅल गल्र्स सहित 10 लोगों को दबोच लिया है।

वहीं, मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। इन काॅल गर्ल्स Call girls को अलग-अलग जगहों की रहने वाली बताई जा रही हैं। फिलहाल सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना की तलाश चल रही है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

चुटिया गोसाईंटोला स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली, जिसके बाद रांची की महिला थाने की टीम ने रविवार की देर रात चुटिया इलाके में छापेमारी की।

Moroccan Model Key Suspect In Sex Racket Busted By Delhi Police

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद संबंधित घर में मौजूद 5 महिलाओं सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Legal aspects related to prostitution in India - iPleaders

अलग-अलग जगहों की लड़कियों को रखा था

जानकारी के अनुसार, चुटिया स्थित एक किराए के घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। यहां अलग.अलग जगहों से महिलाएं लाकर रखी जाती थीं।

इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सभी को हिरासत में लिया है।

मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि मामला पूरी तरह से सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है।

Punters seeking to buy sex face fines in first 'prostitution-free zone' set  up by UK council

कुछ दिन पहले जमशेदपुर में हुआ था सेक्स रैकेट का खुलासा 

बात दें की झारखंड के जमशेदपुर में अब से कुछ दिन पहले साकची थाना क्षेत्र में नागरमल के पास एक मशहूर ब्यूटी पार्लर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट High Profile Sex Racket का खुलासा हुआ था।

पुलिस ने जब छापेमारी की तो हाईप्रोफाइल महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।

सिटी एसपी के नेतृत्व में साकची पुलिस टीम ने छापेमारी की थी तो कुल छह लोगों को पकड़ा गया था। इनमें तीन महिला व तीन पुरुष शामिल थे।

पार्लर में छापेमारी में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

पुलिस को पार्लर में बेहद आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। रैकेट संचालित होने की शिकायत साकची थाना की पुलिस को मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो इसका भांडा फूट गया।

Share This Article