रांची : झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने रांची जिला प्रशासन से शादी समारोह के समय (शाम में) रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
अभी स्टेशन रोड के अधिकतर होटलों में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है। खासकर बीएनआर होटल के पास तो सबसे ज्यादा जाम लगता है।
पोद्दार मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे और रांची जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारात के समय यात्रा करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दोनों तरफ गाड़ियां रोड पर लगी रहती हैं
शादी समारोह के समय पटेल चौक से रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ गाड़ियां रोड पर लगी रहती हैं। बारात के समय पूरा रोड जाम हो जाता है।
पोद्दार ने कहा कि रात में ट्रेन के समय यात्रियों को पैदल सामान लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए भागना पड़ता है। यात्रा कर रहे बूढ़े, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों के साथ और भी दिक्कत होती है।
बीच रास्ते से ही सामान लेकर यात्री दौड़-भाग करते नजर आते हैं। इस चक्कर में तो कई लोगों की ट्रेन तक छूट गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेलवे को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
शाम में पटेल चौक से रेलवे स्टेशन तक शाम से रात्रि तक ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही स्थानीय थाना उसमें यात्रियों को स्टेशन पहुंचने मंन दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था करे।