रांची : रविवार को चान्हो थाना क्षेत्र में 37 साल के एक हैवान बाप ने अपनी 4 साल की बेटी को हवस (Rape) का शिकार बनाया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को Posco Act के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए परिजनों के साथ RIMS भेज दिया। आरोपी की ससुराल उसके घर के कुछ ही दूरी स्थित है।
3 बच्चों को लेकर मायके गई थी पत्नी
बताया जाता है कि पत्नी शनिवार को अपने 3 बच्चों को लेकर मायके गई थी और सबसे छोटी 4 वर्षीय बच्ची घर में ही छोड़ दिया था।
अपने मायके वालों से मिलने के बाद जब वह घर पहुंची तो बेटी की हालत देख उसे घटना का पता चला। उसने मोबाइल से घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। इसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।