रांची : बुधवार को ओरमांझी शाइन नर्सिंग कॉलेज ओयना (Shine Nursing College Oyna) के BSc नर्सिंग के छात्र शुभम कुमार (Shubham kumar) द्वारा फांसी लगाकर Suicide करने की कोशिश की थी।
बताया जाता है कि उसने कॉलेज प्रबंधन से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया था। कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं ने उसे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया था।
इसके बाद प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज के डायरेक्टर आरिफ अहमद अंसारी पर गंभीर आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा था।
कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। हॉस्टल में रह रहे सभी छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया। कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रबंधक से डरे हुए हैं। छात्र के माता-पिता मेदांता अस्पताल में जमे हुए हैं।
आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकता है स्टूडेंट
सेंटर मैनेजर पूजा प्रकाश के अनुसार, कॉलेज को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। कॉलेज में माहौल ठीक था, छात्र शुभम कुमार की हालत ठीक है।
डायरेक्टर पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद कुमार (Dr. Anand Kumar) के अनुसार, शाइन नर्सिंग कॉलेज में BSc नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र शुभम कुमार की हालत ठीक है,उसे ICU से निकालकर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।