रांची: रांची पिठोरिया के सत कनादू से लापता शमीम अंसारी (45) का सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार गांव के तालाब के नजदीक शमीम का शर्ट पाये जाने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गये।
शमीम अंसारी दो जनवरी को चार बजे रोल बस्ती के तेतरा उरांव के साथ निकले थे और शाम तक उन्हें सतकनादू के इंकु मुंडा के साथ लोगों ने देखा था।
दूसरे दिन तक घर नहीं लौटने के बाद लोगों ने तीन जनवरी को पिठोरिया थाने में गुमशुदगी की लिखित जानकारी दी थी।
शमीम के बेटे रमीज अंसारी का आरोप है कि लिखित देने के बावजूद पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं ली।
बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के ही तालाब के उपर और खेत में पड़े उसके शर्ट को देखा, जिसकी जानकारी मिले के बाद तालाब के पास सैकड़ो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
परिजनों को आशंका है कि संभवतः तेतरा उरांव और ईकु उरांव ने उन्हें शराब पीलाने के बाद हत्या कर शव को तलाब में डाल दिया होगा। मामले की जानकारी पर पिठोरिया थाना की पुलिस भी उक्त तलाब का जायजा लेने पहुंची।
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस तालाब में खोजबीन करे ताकि मामले का खुलासा हो।
शमीम के बेटे के मुताबिक उसके पिता शराब पीते थे इस लिए वह तेतरा के साथ ईकु मुंडा के घर गये थे, वहां से वापस चलने की भी सूचना मिली है लेकिन बीच से कहां गायब हो गये इसका पता किसी को नहीं है।