बस लूट कांड मामले में 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 16 जनवरी को…

16 जनवरी को राजधानी रांची (Ranchi) के दशम थाना क्षेत्र के नवाडीह (Nawadih) में कोलकाता से आ रही शिवम यात्री बस में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Shivam Bus Robbery Case: 16 जनवरी को राजधानी रांची (Ranchi) के दशम थाना क्षेत्र के नवाडीह (Nawadih) में कोलकाता से आ रही शिवम यात्री बस में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Police जांच में खुलासा हुआ है कि लोहरदगा (Lohardaga) और गुमला के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में रांची पुलिस ने कुख्यात अपराधी सद्दाम, नसीर सहित चार अपराधियों को दबोच लिया है।

अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये (10 Lakh Rupees) से ज्यादा नकद भी बरामद हुई है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

कोलकाता से आ रही यात्री बस में लूटपाट

16 जनवरी को अपराधियों ने हथियार के बल पर Bus में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख लूट लिये थे। बस 15 जनवरी की रात कोलकाता से रांची आ रही थी, तभी 16 जनवरी की सुबह बस जैसे ही Ranchi के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाईवे के नवाडीह (Nawadih) के पास पहुंची. वैसे ही Bus के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की थी।

Share This Article