रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने कोरोना गाइडलाइन की शर्तों के अनुपालन को लेकर लोअर बाजार थाना के सर्जना चौक क्षेत्र में कई दुकानों की जांच की।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित पांच दुकानों को नोटिस भी दिया गया।
पांच दुकानों को दिया गया नोटिस
जांच के क्रम में पांच दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
सभी को नोटिस देते हुए आगे ऐसा करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
इन दुकानों में नोरा फ़ोटो लैब, खदिम्स, बालाजी मोबाइल गणेश हैंडलूम और पॉल गिनी ज्वैलरी हॉउस शामिल है। वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी ने मास्क जांच अभियान भी चलाया।
इस दौरान उन्होंने मास्क ना पहनने वालों को सख्त हिदायत दी और मास्क पहहने का अनुरोध भी किया।