रांची : वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) में लापरवाही बरतने के कारण मंगलवार को चार थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनमें सुखदेव नगर, लालपुर, चुटिया और अरगोड़ा थाना प्रभारी शामिल है।
SSP चंदन कुमार सिंह ने दो पहिया वाहन की सघन जांच सुबह 5:30 से 7:30 तक करने का निर्देश दिया था।
बाइक पर सादे लिबास में निकले SSP चन्दन कुमार सिन्हा
जांच फिराया लाल चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक,न्यू मार्केट चौक एवं लालपुर चौक पर करने को कहा गया था।
वाहन चेकिंग के स्थिति की जांच करने के लिए स्वयं SSP चन्दन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) बाइक पर सादे लिबास में निकले। SSP ने पाया कि फिराया लाल चौक पर जांच कड़ाई से की जा रही थी, लेकिन अन्य स्थानों पर जांच में काफी लापरवाही बरती जा रही थी।
साथ ही फिराया लाल चौक पर अच्छी तरह से वाहन चेकिंग (Vehicle checking) का कार्य संपादित कर रही टीम को पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया है।