रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने हजारीबाग के बरही में सरस्वती पूजा के विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुए मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की है
दोनों ने सोमवार को कहा कि रविवार को विसर्जन के दौरान रूपेश कुमार की मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी गयी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाय।
साथ ही मृतक के परिवार को अविलंब 25 लाख रुपये मुआवजा और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में जिहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है।
झारखंड में एक विशेष समुदाय के साथ मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून और अन्य लोगों पर इतनी नर्मी क्यों। तुष्टीकरण की राजनीति के कारण आज अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है।