झारखंड से लेकर कर्नाटक और आंद्रप्रदेश तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस लगातार कारवाई कर रही है।

इसी दौरान गुरुवार को एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव के भाई प्रिंस राज श्रीवास्तव के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित घर पर पहुंच कर छापेमारी कर रही है।

इससे पहले बीते 16 जनवरी को एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के झारखंड से लेकर कर्नाटक और आंद्रप्रदेश तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

झारखंड एटीएस की टीम ने बीते 16 जनवरी को कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ झारखंड के अलावा कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तक सघन छापेमारी की थी।

एटीएस के द्वारा की गयी अलग-अलग ठिकाने पर छापामारी के दौरान कुल 34 लाख 30 रुपये और वाहन सहित अन्य समान बरामद हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा गोली और रिवाल्वर भी बरामद की गयी थी। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों में संजय कर्मकार ,सिद्धार्थ साहू, विनोद कुमार पांडेय और फिरोज खान शामिल थे।

Share This Article