रांची: अब सिरम टोली-मेकन फ्लाईओवर निर्माण (Siram Toli-Mekan Flyover Construction) की अड़चन समाप्त हो गई है। इस संदर्भ में रेलवे की अनुमति (Railway permission) प्राप्त हो गई है।
पहले Piling की अनुमति मिली थी। अब निर्माण संबंधी क्लीयरेंस रेलवे (Railway) ने दे दिया है।
ऐसे में अब रेलवे से संबंधित किसी तरह की समस्या नहीं होगी। बता दें कि सिरम टोली से पटेल चौक की ओर गर्डर लगाने का काम अंतिम चरण में है। राजेंद्र चौक से मेकन चौक की ओर भी गर्डर लगाने का काम हो रहा है।
कांटाटोली फ्लाईओवर की स्थिति
गौरतलब है कि कांटाटोली फ्लाईओवर में सेगमेंट बॉक्स चढ़ाना शुरू कर दिया गया है। अब तक तीन सेगमेंट को लांचिंग पैड की सहायता से पिलर तक पहुंचा दिया गया है।
पांच से सात मीटर तक के सेगमेंट बॉक्स (Segment Box) को आपस में जोड़ कर फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा। कांटाटोली फ्लाइओवर के पिलरों पर सेगमेंट चढ़ाने के लिए 86 मीटर के लांचिंग पैड की सहायता ली जा रही है।
सेगमेंट को लांचिंग पैड (launching pad) की सहायता से पिलर पर रख कर सात मीटर का Rope Way बना कर फ्लाइईओवर को अंतिम रूप दिया जाएगा।