रांची: तमाड़ थाना पुलिस ने गीता सरदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके ससुर, सास और ननद को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का ससुर मड़की मुंडा, सास साबी देवी और ननद सुकरु कुमारी शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 अक्टूबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के बेलबेला गांव के उदय टोला में गीता सरदार (35) (पत्नी राजेंद्र सिंह मुंडा) की हत्या कर दी गयी है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के सभी लोग फरार थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले को लेकर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल होने के आरोपी सास, ससुर और ननद को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल को लेकर ननद सुकरु कुमारी और मृतका गीता सरदार के साथ आपस में झगड़ा हो रहा था।
इसे देखकर मृतका के ससुर मड़की मुंडा ने लोहे के रॉड से बहू गीता सरदार के सिर पर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
उल्लेखनीय है कि गीता सरदार का विवाह 14 वर्ष पूर्व हुआ था। चार वर्ष तक गीता सरदार का कोई बच्चा नहीं होने पर उसका पति राजेंद्र सिंह मुंडा दूसरा विवाह करके घर से कहीं बाहर चला गया था।
एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में दीपक कुमार सिंह, यशवंत कुमार, मनिंद्र कुमार शर्मा, सिरिल संगा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।