RANCHI : नैनो कार से धक्का लगने से घायल सब्जी बेचनेवाली सीता की रिम्स में मौत

Central Desk
1 Min Read

रांची: सोमवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड में किशोरगंज के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सीता टोप्पो (पति अनिल उरांव) नामक महिला की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मृतका हरमू की रहनेवाली थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि सोमवार की रात नशे में धुत नैनो कार चालक ने दो महिला सहित चार लोगों को रौंद दिया था।

इनमें सब्जी बेचनेवाली सीता और सविता गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं। नैनो कार ने कुम्हार टोली के पास अपना नियंत्रण खो दिया था।

कार पहले डिवाइडर में टकरायी, उसके बाद पास में सब्जी बेच रही दो महिलाओं को रौंद दिया।

इतना ही नहीं, उस कार चालक ने सड़क किनारे बाइक लगाकर बात कर रहे दो युवकों को भी धक्का मार दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी। गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ की।

इस दौरान कार में सवार एक युवक की जमकर धुनाई भी की गयी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया था।

Share This Article