Bike Thief Gang Arrested: रांची पुलिस ने बुधवार काे बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का खुलासा किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के छह लोगों को पकड़ा है।
इनमें सुभाष उरांव, भागीरथ कुमार, संतोष लकड़ा, अमन कुमार के अलावा दो नाबालिग भी शामिल हैं। साथ ही दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
इस गिराेह की DIG सह SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस की टीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चोरी की चार बाइक के साथ 2 नाबालिग सहित 6 को पकड़ा है।
पुलिस सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर DSP हटिया पीके मिश्रा के नेतृत्व में कई टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।